दरभंगा जिला के गौड़ा बौराम बिरौल-गंडौल 17 नंबर सड़क को शनिवार की शाम चतरा से आए आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया। बरगांव ओपी क्षेत्र के पुनाछ चौक पर बांस बल्ले लगाकर घंटों प्रदर्शन किया गया। मालूम हो कि शुक्रवार को कमला बलान के बाएं तटबंध के चतरा चौक पर एक युवक की मौत हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से हो गई थी। इसी से आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। आसपास की दो थानों की पुलिस के मौके पर पहुंची। जिसके बाद वहां के लोगों को समझाया गया। फिर मामला शांत हुआ।

शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव के गांव पहुंचते हीं लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने किसी तरह के खोज खबर नहीं ली। इससे लोग नाराज थे।

देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की 3 किलोमीटर की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, बरगांव ओपी अध्यक्ष कल्पना कुमारी, बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया। करीब 6 बजे जाम हटाया गया और वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया।