होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि लोक अदालत में उपस्थिति के लिए न्यायालयों से 09 हजार से अधिक पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया गया है। नोटिस के तामिले की गति धीमी है इसलिए तामिले के संदर्भ में सभी थानाध्यक्ष को गंभीर होना होगा।

सभी नोटिसों को चौकीदारों के माध्यम से नोटिस तामिला करायें।जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जितना अधिक नोटिस पक्षकारों तक पहुंचेगा उतना अधिक मामलों का निष्पादन लोक अदालत में होगा।

अवर न्यायाधीश-सह-प्राधिकार सचिव रंजन देव ने कहा कि न्यायालय के अलावा बैंक आदि विभागों से प्राप्त मुकदमा पूर्व मामले संबंधित नोटिसों का भी तामिला होना चाहिए।

बैठक में नगर,मब्बी,बहेड़ा,मोरो, सिमरी,बहेड़ी, हायाघाट सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।