जिले के नए पुलिस कप्तान जगुनाथ रेड्डी जगा रेड्डी के कार्यों से प्रभावित होकर एक बच्चे ने देसी शराब की खेप पकड़वाया है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के ट्रैफिक थाना स्थित नर्सरी रोड से 378 लीटर नेपाली सोफिया जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक बच्चे ने उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि नर्सरी रोड में शराब बोरे में रखा हुआ है। थानाध्यक्ष ने गश्ती दल को भेजा जहां से 12 बोरा शराब बरामद किया। थाना लाने के बाद जांच की गई तो 378 लीटर नेपाली सोफिया शराब मिला।
हालांकि शराब कारोबारी पुलिस को देखते हीं फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की सूचना देने वाले बच्चों के मोबाइल नंबर पर प्रोत्साहन राशि दी गई है। सूचना देने वाले बच्चे का नाम और मोबाइल नंबर गोपनीय रखा गया है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को पुरस्कृत करने की भी बात कही है। थानाध्यक्ष ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि कोई शराब कारोबार करते दिखाई दे, तो इसकी सूचना उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं। उनका नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।