दरभंगा: चर्चित विशाल झा हत्याकांड में फरार अभियुक्त सह खैरा गांव निवासी सोनू सिंह के घर की पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की। मालूम हो कि रामभद्रपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उज्ज्वल कुमार झा के भाई विशाल कुमार झा की 10 अगस्त 2022 को पतोर ओपी क्षेत्र के अनारकोठी से रामभद्रपुर गांव आने वाली सड़क मार्ग पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस मामले में पुलिस जांच में खैरा गांव निवासी चंद्र नारायण सिंह के बेटे सोनू कुमार सिंह का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे अप्राथमिक अभियुक्त बनाया। गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट के कुर्की जब्ती का आदेश दिया।उसी के आलोक में पतोर ओपी अध्यक्ष शिव नारायण के नेतृत्व में उसके घर की कुर्की जब्ती की गई। शिव नारायण ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई ।